युवाओं द्वारा जागरूकता.. कच्ची बस्तियों के लोगों से की मतदान अपील

national jagruk
2024-04-18 14:05:50

जयपुर। चुनाव  लोकतंत्र का आधार है। चुनावी प्रक्रिया में सक्रिय रूप से शामिल होना हर मतदाता का कर्त्तव्य है। युवा कुश कुमार शर्मा ने कहा लोकतंत्र को मजबूत बनाने में निचले हिस्से के लोगों का भी बड़ा योगदान बहुत जरूरी है कच्ची बस्ती के लोग जागरूकता के अभाव से मतदान से वंचित रह जाते है। इसी को लेकर हम युवाओं ने बीड़ा उठा के शहर की कई कच्ची बस्ती व झुग्गी झोपड़ी में रह रहे लोगों को मतदान को लेकर जागरूक कर रहे है। झालाना कच्ची बस्ती, वीटी रोड़,गुर्जर की थड़ी,200 फीट रोड़ समेत अन्य जगह पर जाकर लोगों को मतदान का महत्व व लोभ लालच,स्वार्थ  से परे होकर मतदान के लिए प्रेरित कर रहे है। कुश कुमार शर्मा ने बताया इसमें राजस्थान विश्वविद्यालय के स्कॉलर कमलेश बोहरा,शिवराज सिंह,एनएसएस राष्ट्रीय अवॉर्डी शुभम पारीक समेत कई युवा जागरूक कर रहे है। 

ई-पेपर