देवनानी ने चिकित्सा मंत्री खींवसर की कुशलक्षेम पूछी

national jagruk
2024-07-02 18:09:19

जयपुर/नेशनल जागरूक विधान सभा अध्यक्ष

वासुदेव देवनानी ने प्रदेश के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर से उनके आवास पर मुलाकात कर हाल ही में हुए उनके ऑपरेशन के सम्बन्ध में जानकारी ली। उनकी कुशलक्षेम पूछी। सनदी लेखाकारों ने देखी विधान सभा विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से मंगलवार को यहां विधान सभा में सनदी लेखाकारों

के दल ने मुलाकात की। विधान सभा जनदर्शन के लिए

देवनानी का आभार जताते हुए सनदी लेखाकारों ने कहा कि राजनैतिक आख्यान संग्रहालय से युवाओं को राज्य के राजनैतिक ऐतिहासिक और सामाजिक परिदृश्य की जीवंत जानकारी मिलती है। इस मौके पर विधान सभा प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा भी मौजूद थे।

ई-पेपर