रिलायंस जियो में फ्रंट-एंड डेवलपर की वैकेंसी, ग्रेजुएट करें अप्लाय, जॉब लोकेशन बेंगलुरु

national jagruk
2024-04-18 13:29:48

रिलायंस जियो ने फ्रंट-एंड डेवलपर (Front-end Developer) की पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट के ऊपर इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) से रिलेटेड प्रॉब्लम्स को सॉल्व करने की जिम्मेदारी होगी। इसकी जॉब लोकेशन बेंगलुरु (कर्नाटक) है।रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी :आर्किटेक्ट का पूरा नॉलेज जरूरी है।डेवलपमेंट, यूनिट टेस्ट, डिप्लॉयमेंट, बग फिक्स करना।ऑपरेशन करना और कोडिंग स्टैंडर्ड को रिव्यू करना।कॉन्फिग्रेशन मैनेजमेंट, डिप्लॉयमेंट्स को ऑपरेट करना शामिल होगा।अच्छी क्वालिटी के सॉफ्टवेयर प्रॉडक्ट पहुंचाना, जो क्वालिटी को मेंटेन करता है।मेंटेन करने लायक सही कोड लिखना।टीम के साथ मिलकर और अपनी समझ से काम करना।एजुकेशन क्वालिफिकेशन :कैंडिडेट को B.E या संबंधित स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना चाहिए।​​​​​​​एक्सपीरियंस :कैंडिडेट के पास IT में 2 से 10 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए।जरूरी स्किल्स :React.js के साथ redux/flux पर काम करने का अनुभव।JQuery Mobile, Bootstrap जैसे टूलकिट पर वर्क करना।सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, Java, Javascrip इत्यादि पर काम करना।JSON/XML, REST पर वेब सर्विसिंग का इस्तेमाल।डिजिटल और ऑनलाइन बिजनेस की समझ।सैलरी स्ट्रक्चर :इस पोस्ट के लिए सैलरी कंपनी के नियामानुसार दी जाएगी।जॉब लोकेशन :इस पोस्ट की जॉब लोकेशन बेंगलुरु (कर्नाटक) है।​​​​​​​ऐसे करें अप्लाय :कैंडिडेट रिलांयस जियो की ऑफिशियल वेबसाइट careers.jio.com पर जाकर अप्लाय कर सकते है।कंपनी के बारे में :जियो भारत एक भारतीय दूरसंचार कंपनी और रिलायंस इंडस्ट्रीज की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, जिसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है। जियो भारत में मोबाइल टेलीफोन, ब्रॉडबैण्ड सेवाएं और डिजिटल सेवाएं प्रदान करने वाली सबसे बड़ी कंपनी है। यह सभी 22 दूरसंचार क्षेत्रों में एलटीई नेटवर्क संचालित करती है।

ई-पेपर