national jagruk 2024-04-20 06:32:57
राजस्थान के अजमेर में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 3 करोड़ रुपए मांगने का मामला सामने आया है। इस सिलसिले में उत्तर प्रदेश निवासी और सोशल मीडिया पर चर्चित एक मॉडल ने अपने पति समेत अन्य के खिलाफ रामगंज थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस एफआईआर के अनुसार मॉडल ने शादी के बाद कमरे के वीडियो और फोटोग्राफ सोशल मीडिया पर अपलोड करने व पासपोर्ट लौटाने की एवज में 3 करोड़ रुपए मांगने व तलाक के लिए मजबूर करने के आरोप लगाए हैं। शादी में करीब डेढ़ करोड़ खर्चपीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 10 सितम्बर 2019 को अजय नगर क्षेत्र निवासी व्यवसायी के पुत्र से पुष्कर रिसोर्ट में हुई। वह विवाह से पूर्व सोशल मीडिया पर चर्चित मॉडल रही है। उसकी फोटो, वीडियो देख आरोपी ने खुद को तेल व्यवसायी व शहर का प्रतिष्ठित परिवार बताते हुए विवाह का प्रस्ताव रखा। उसके पिता से पुष्कर के रिसोर्ट में शादी करने के लिए कहा। यहां शादी का खर्च 1 करोड़ 40 लाख रुपए था।इसमें 70 लाख रुपए उसके पिता को देने के लिए कहा, जबकि वह सिर्फ 30 लाख लेकर आए। बाद में पिता पर दबाव बनाकर 70 लाख और मंगवाए। विवाह के बाद उसे पता चला कि पति ऑयल व्यवसाय की आड में रिश्तेदार के साथ हवाला का काम करता है। पीड़िता ने बताया कि पति उसे होटल और रिसोर्ट में ले जाकर ड्रिंक्स व हुक्का पिलाने के बाद विभिन्न मुद्राओं में फोटो शूट कर अपलोड करता था।हिडन कैमरे लगाकर किए वीडियो शूट पीड़िता ने बताया कि उसे दिसम्बर 2022 को पता चला कि पति के हवाला व कस्टम चोरी कर मोबाइल का अवैध कारोबार है। विरोध पर पति ने उसके साथ होटल में मारपीट की। पीड़िता ने आरोप लगाया कि पति व उसके रिश्तेदारों ने इंटीरियर चेंज करवाने के नाम पर कमरे में हिडन कैमरे लगवाए और उसके आपत्तिजनक वीडियो व फोटो बना लिए।पति उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा। उसका पति 26 जनवरी 2023 को उसे जयपुर छोड गया फिर दुबई से कॉल किया कि शादी से लेकर अब तक का 3 करोड़ रुपए का खर्च घरवालों से दिलवा दे। उसे उसके वीडियो और पासपोर्ट मिल जाएगा।
सरकारी कर्मचारियों के आरएसएस की गतिविधियों मे शामिल होने पर...
आम्बागढ़ दुर्ग पर हर्षोल्लास के साथ मनाया विश्व आदिवासी दिवस...