national jagruk 2024-04-18 10:08:18
जयपुर के बिजनेसमैन से 50 लाख की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। वॉट्सऐप कॉल कर रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकाया- तेरी सिक्योरिटी की तैयारी कर ले, मेरे पास काफी शूटर है। धमकी मिलने के बाद मानसरोवर थाने में पीड़ित बिजनेसमैन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच SHO (मानसरोवर) राजेन्द्र गोदारा कर रहे हैं।पुलिस ने बताया कि महेश नगर निवासी 38 वर्षीय बिजनेसमैन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। 14 मार्च की शाम वह मानसरोवर स्थित अपने ऑफिस पर बैठे थे। शाम करीब 5:15 बजे उनके मोबाइल पर इंटरनेशनल नंबर से वॉट्सऐप कॉल आया। पहली बार तो कॉल उठाकर बात करने से मना कर दिया। कुछ ही देर बाद उसी मोबाइल नंबर से मैसेज भेजकर बिजनेसमैन और उसके परिवार के बारे में बताया।धमकाया- 50 लाख रुपए देगा या अपनी जान देगावॉट्सऐप कॉल कर बदमाश ने खुद को विदेश में बैठा होना बताया। उसे और परिवार को मारने की धमकी देकर 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी। धमकाया- 50 लाख रुपए देगा या अपनी जान देगा। तु अब तेरी सिक्योरिटी की तैयारी कर ले। मेरे पास काफी शूटर है। धमकी भरे वॉट्सऐप कॉल-मैसेज मिलने के बाद बिजनेसमैन ने मानसरोवर थाने में FIR दर्ज करवाई। पुलिस रंगदारी के धमकी भरे कॉल-मैसेज करने वाले बदमाश की तलाश में जुट गई है।
सरकारी कर्मचारियों के आरएसएस की गतिविधियों मे शामिल होने पर...
आम्बागढ़ दुर्ग पर हर्षोल्लास के साथ मनाया विश्व आदिवासी दिवस...