national jagruk 2024-04-18 10:05:27
जयपुर में शुक्रवार को वोटिंग है। इसके लिए निर्वाचन विभाग ने पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी हैं। जयपुर शहर (नगर निगम एरिया के) के सभी बूथों पर पहले 50 वोटर्स को इस बार निर्वाचन विभाग स्क्रैच कूपन देगा, जिसमें कोई न कोई इनाम वोटर्स को दिया जाएगा। स्क्रैच कार्ड का इनाम जयपुर शहर के 10 इलाकों में ही दिया जाएगा। वोटिंग कल सुबह 7 बजे से शुरू हो जाएगी। इस दौरान सुबह 7 से 11 बजे तक पहुंचने वाले लोगों को पार्किंग भी फ्री मिलेगी।वहीं, वोटिंग के लिए आज जयपुर शहर में तीन जगहों से पोलिंग पार्टियां रवाना की गई। जेएलएन मार्ग स्थित राजस्थान कॉलेज, दिल्ली बाइपास स्थित जामिया तुल हिदाय विश्वविद्यालय और सीकर रोड पर भवानी निकेतन परिसर से पार्टियां रवाना की गई। ये सभी पोलिंग पार्टियां आज शाम तक पोलिंग बूथ पर पहुंच जाएगी। वहां कल होने वाली तमाम वोटिंग की तैयारियां करेगी। जयपुर शहर में विधानसभावार देखें तो केवल दूदू विधानसभा क्षेत्र को छोड़कर शेष सभी 18 विधानसभा सीटों के लिए पार्टियां रवाना हुई। दरअसल, दूदू अजमेर लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है। पहले चरण की 12 लोकसभा सीटों पर सर्वाधिक मतदाता जयपुर शहर में 22,88,793 हैं।सुबह 7 बजे शुरू होगी वोटिंगकल सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू होगी और शाम 6 बजे तक चलेगी। इस बार निर्वाचन आयोग का लक्ष्य इन लोकसभा सीटों पर 70 फीसदी से ज्यादा वोटिंग का है। जयपुर जिले की दोनों लोग सभा सीट जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण में 44 लाख से ज्यादा वोटर्स हैं। इनमें जयपुर शहर सीट पर कुल 22,87,350 वोटर्स हैं। वहीं, ग्रामीण सीट पर 21,84,987 वोटर्स हैं।इन इलाकों के वोटर्स जीत सकते हैं गिफ्टजयपुर में सभी 2 हजार 166 बूथों पर मतदान दिवस पर पहले मतदान करने वाले 50 मतदाताओं को स्क्रैच कार्ड दिया जाएगा। कार्ड को स्क्रैच करने पर कार्ड पर अंकित इनाम देकर मतदाताओं को सम्मानित किया जाएगा। ये स्क्रैच कार्ड जयपुर नगर निगम शहरी सीमा के बूथों पर दिया जाएगा।इसमें आमेर विधानसभा क्षेत्र में 34, हवामहल क्षेत्र में 240, विद्याधर नगर क्षेत्र में 326, सिविल लाइन्स क्षेत्र में 221, किशनपोल क्षेत्र में 170, आदर्श नगर क्षेत्र में 220, मालवीय नगर क्षेत्र में 187, सांगानेर क्षेत्र में 341, बगरू क्षेत्र में 201 और झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के 226 मतदान केन्द्रों पर स्क्रेच कार्ड जारी किए जाएंगे।10 कार और 20 दुपहिया वाहनों की पार्किंग फ्री रहेगीनगर निगम हेरिटेज ने 19 अप्रैल के दिन पार्किंग शुल्क फ्री रखने का फैसला किया है। इसके तहत नगर निगम हेरिटेज क्षेत्र में आने वाले प्रमुख बाजारों और पार्किंग क्षेत्र में आम आदमी को अपने वाहन पार्क करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। यह सुविधा केवल उन मतदाताओं को मिलेगी, जो सुबह 7:00 से 11:00 बजे तक मतदान करने पहुंचेंगे। इनमें से 10 चौपहिया और 20 दुपहिया वाहनों को निशुल्क पार्किंग की व्यवस्था प्रदान की जाएगी। इसके लिए उन्हें अपना वोटर आईडी कार्ड और उंगली पर लगा स्याही का निशान दिखाना जरूरी होगा।नगर निगम हेरिटेज आयुक्त अभिषेक सुराणा ने बताया- हेरिटेज निगम क्षेत्र में चांदपोल अनाज मंडी पार्किंग, जौहरी बाजार पार्किंग, चौड़ा रास्ता, किशनपोल बाजार, आतिश मार्केट, जल महल की पाल, माल 21 के सामने पार्किंग स्थल, अहिंसा सर्किल से गवर्नमेंट प्रेस चौराहा पार्किंग और एयरटेल मालवीय मार्ग पार्किंग स्थलों पर पहले आने वाले 10 चौपहिया और 20 दुपहिया वाहनों को निशुल्क पार्किंग की व्यवस्था प्रदान की जाएगी।इन आईडी कार्ड को दिखाकर डाल सकेंगे वोटनिर्वाचन आयोग ने वोटर आईडी कार्ड के अलावा 12 फोटोयुक्त पहचान पत्र को वोटिंग के दौरान मान्य माना है। इसमें आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटो सहित पेंशन दस्तावेज, केंद्र/राज्य सरकार/पीएसयू/सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र से मतदान कर सकते हैं। इसके साथ बैंक/डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसदों/विधायकों/एमएलसी को जारी आधिकारिक पहचान पत्र और भारत सरकार के सामाजिक न्याय मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजनों को जारी यूनिक डिसेबिलिटी आईडी शामिल है।इन सीटों पर कल होगी वोटिंगगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझूनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर शहर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होगा। पहले चरण की इन 12 सीटों पर कुल 114 उम्मीदवार मैदान में है, जिनके भाग्य का फैसला कल ईवीएम में बंद होगा।
सरकारी कर्मचारियों के आरएसएस की गतिविधियों मे शामिल होने पर...
आम्बागढ़ दुर्ग पर हर्षोल्लास के साथ मनाया विश्व आदिवासी दिवस...