national jagruk 2024-04-18 11:40:37
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को हराया। इसी के साथ दिल्ली के 6 पॉइंट्स हो गए और टीम पॉइंट्स टेबल में 9वें से छठे नंबर पर पहुंच गई। गुजरात को नुकसान हुआ और टीम 7वें नंबर पर पहुंच गई।ऑरेंज कैप अब भी RCB के विराट कोहली और पर्पल कैप RR के युजवेंद्र चहल के पास है। 17वें सीजन में आज मुंबई इंडियंस का सामना पंजाब किंग्स से होगा। इसे जीतने वाली टीम पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर पहुंच सकती है।पॉइंट्स टेबल में दिल्ली को हुआ फायदाबुधवार को दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को हराया। टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए गुजरात 17.3 ओवर में 89 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। दिल्ली ने 8.5 ओवर में 4 ही विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया।दिल्ली के अब 7 मैचों में 3 जीत और 4 हार से 6 पॉइंट्स हो गए। बड़ी जीत से बेहतर रन रेट के कारण टीम पॉइंट्स टेबल में गुजरात को पीछे कर छठे नंबर पर पहुंच गई। इससे पहले दिल्ली 9वें नंबर पर थी।गुजरात को बड़ी हार से नुकसान हुआ, टीम को 7 मैचों में चौथी हार मिली। 3 जीत से 6 पॉइंट्स लेकर टीम दिल्ली से नीचे 7वें नंबर पर पहुंच गई। इससे पहले टीम छठे नंबर पर थी।मुंबई के पास टॉप-5 में आने का मौका17वें सीजन में आज मुंबई इंडियंस का सामना पंजाब किंग्स से शाम 7:30 बजे शुरू होगा। मुंबई फिलहाल 6 मैचों में 2 जीत से 4 पॉइंट्स लेकर 9वें नंबर पर है। पंजाब को हराकर टीम 6 पॉइंट्स लेकर छठे नंबर पर पहुंच सकती है। 35 या उससे ज्यादा रन के अंतर से जीतने पर टीम लखनऊ को पीछे कर 5वें नंबर पर भी आ सकती है। हारने पर टीम 9वें नंबर पर ही रहेगी।पंजाब भी पहुंच सकती है टॉप-5 मेंपंजाब किंग्स भी 6 मैचों में 2 जीत से 4 ही पॉइंट्स लिए हुए हैं। हालांकि, मुंबई से बेहतर रन रेट के कारण टीम 8वें नंबर पर है। आज जीतने पर टीम 6 पॉइंट्स लेकर छठे नंबर पर पहुंच जाएगी। 30 या ज्यादा रन के अंतर से जीतने पर पंजाब भी 5वें नंबर पर आ सकती है। हारने पर टीम 9वें नंबर पर पहुंच जाएगी।ऑरेंज कैप विराट के ही पास17वें सीजन के टॉप रन स्कोरर अब भी RCB के विराट कोहली ही हैं। उन्होंने 7 मैचों में 361 रन बनाए हैं। गुजरात के कप्तान शुभमन गिल 263 रन के साथ 5वें नंबर पर पहुंचे। आज मुंबई के रोहित शर्मा 101 रन बनाकर टॉप पर पहुंच सकते हैं।पर्पल कैप रेस में तीसरे नंबर पर पहुंचे खलीलदिल्ली के खलील अहमद ने बुधवार को एक विकेट लिया, इसी के साथ वह टॉप विकेट टेकर में तीसरे नंबर पर पहुंचे। उनके नाम 7 मैचों में 10 विकेट हो गए। RR के युजवेंद्र चहल 12 विकेट के साथ टॉप पर हैं। आज MI के जसप्रीत बुमराह 3 विकेट लेकर पहले नंबर पर पहुंच सकते हैं। पंजाब के कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह के पास भी 4-4 विकेट लेकर टॉप पर पहुंचने का मौका है।सिक्सर किंग अब भी हेनरिक क्लासनटूर्नामेंट के टॉप-5 सिक्स हिटर में बुधवार के मैच के बाद कोई बदलाव नहीं हुआ। SRH के हेनरिक क्लासन 24 सिक्स के साथ टॉप पर ही हैं। आज MI के रोहित शर्मा 10 छक्के लगाकर पहले नंबर पर पहुंच सकते हैं।
सरकारी कर्मचारियों के आरएसएस की गतिविधियों मे शामिल होने पर...
आम्बागढ़ दुर्ग पर हर्षोल्लास के साथ मनाया विश्व आदिवासी दिवस...