national jagruk 2024-04-20 04:15:38
Bajrangbali puja : हनुमान जन्मोत्सव का पावन पर्व इस बार 23 अप्रैल 2024 को मनाया जाएगा, इस दिन बजरंगबली की पूजा के साथ शनिदेव की पूजा का भी विशेष महत्व होता है.Hanuman Jayanti 2024 : हिंदू धर्म में हनुमान जन्मोत्सव का विशेष महत्व होता है और जब हनुमान जन्मोत्सव मंगलवार यानी कि बजरंगबली के प्रिय दिन को पड़ती है तो इसका महत्व और बढ़ जाता है. इस बार हनुमान जयंती का पावन पर्व 23 अप्रैल 2024, मंगलवार के दिन पड़ रहा है, इसे हनुमान जी के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है. कहते हैं कि चैत्र पूर्णिमा के दिन ही अंजनी पुत्र हनुमान जी का जन्म सूर्योदय के बाद हुआ था. हनुमान जयंती के दिन बजरंगबली की पूजा करने के साथ ही अगर आप शनि देव की भी आराधना करते हैं, तो इससे आपको विशेष फल की प्राप्ति होती है.हनुमान जयंती 2024 शुभ मुहूर्तहिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल चैत्र मास की पूर्णिमा को हनुमान जन्मोत्सव मनाई जाती है, जिसकी तिथि 23 अप्रैल सुबह 3:25 से शुरू होकर 24 अप्रैल सुबह 5:18 तक रहेगी. ऐसे में उदया तिथि के अनुसार 23 अप्रैल को हनुमान जयंती का पावन त्योहार मनाया जाएगा. मंगलवार के दिन हनुमान जयंती पड़ने से इसका और अधिक महत्व बढ़ गया है.हनुमान जयंती पर ऐसे करें बजरंगबली और शनि देव को प्रसन्नधार्मिक मान्यताओं के अनुसार, हनुमान जी ने ही शनिदेव को रावण की कैद से मुक्त कराया था, इसलिए शनि देव ने हनुमान जी को यह वरदान दिया था कि जो कोई हनुमान जी की पूजा करेगा उसे शनि देव कभी परेशान नहीं करेंगे. हनुमान जन्मोत्सव पर चित्रा नक्षत्र और वज्र योग में हनुमान जी का जन्म उत्सव मनाना अति शुभ माना जाता है. इस दिन आप शनिदेव को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा अर्चना करने के साथ ही शमी के पेड़ पर जल जरूर चढ़ाएं और सुबह या शाम को सुंदरकांड का पाठ करें. इतना ही नहीं इस दिन पीपल के पेड़ पर जल जरूर चढ़ाएं और जरूरतमंदों को भोजन कराने के साथ ही तेल, चीनी या चने का दान करें.(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. nationaljagruk.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.
सरकारी कर्मचारियों के आरएसएस की गतिविधियों मे शामिल होने पर...
आम्बागढ़ दुर्ग पर हर्षोल्लास के साथ मनाया विश्व आदिवासी दिवस...