national jagruk
2024-04-22 02:57:13
राहुल तेवतिया ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ एक बार फिर मैच विजयी पारी खेलते हुए गुजरात टाइटंस (GT) को लो-स्कोरिंग मुकाबले में 3 विकेट से जीत दिला दी. सुपर संडे के दूसरे मैच में पंजाब ने 142 रन बनाए थे. इसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन मिडिल ओवरों में उनकी पारी लड़खड़ा गई. 'आइसमैन' तेवतिया ने 200 के स्ट्राइक रेट से 36 रन ठोक अपनी टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया. उन्होंने 18 गेंद की अपनी पारी में 7 चौके लगाए.गुजरात के स्पिनरों के पंजाबी मुंडे हुए ढेरमुल्लांपुर में खेले गए सीजन के 37वें मैच में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था. कार्यवाहक कप्तान सैम करन और प्रभसिमरन सिंह ने उन्हें धमाकेदार शुरुआत दिलाई थी. दोनों ने 5.3 ओवर में 52 रन की पार्टनरशिप की. मोहित शर्मा ने प्रभसिमरन को आउट कर इस जोड़ी को तोड़ा. प्रभसिमरन ने 21 गेंद में 3 चौके और इतने ही छक्कों की मदद से धुआंधार 35 रन बनाए. इसके बाद गुजरात की स्पिन तिकड़ी ने अपनी फिरकी पर पंजाब के बल्लेबाजों को खूब नचाया.नूर अहमद, राशिद खान और साई किशोर ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए पंजाब का स्कोर 99 पर 7 कर दिया. हरप्रीत बराड़ ने निचले क्रम में आकर 12 गेंद में 29 रन ठोक अपनी टीम की लाज बचाई, जिससे पीबीकेएस सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सका. साई किशोर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. वहीं नूर को दो और राशिद को एक सफलता मिली. मोहित शर्मा ने 2 विकेट झटके. शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा की तूफानी जोड़ी आज फ्लॉप रही.